कुरसेला रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर सुरेश्वर नगर देवीपुर स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्लस टू सुतारा मेंहीं मिशन स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राखी बनाओ और राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया. राखी प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा नर्सरी के नौनिहालों से लेकर कक्षा बारहवीं के छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. छात्राओं ने खूबसूरत राखियां बना कर विद्यालय के छात्रों के कलाई पर बांधी. कार्यक्रम के कड़ी में विद्यालय में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक प्रभात कुमार सिंह व निर्देशिका पूनम प्रभात ने फीता काट कर किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रार्थना मैदान में कराया गया. प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम से कक्षा दसवीं के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया.पहला मुकाबला कक्षा नवमी व कक्षा दसवीं के लड़कों के बीच हुआ. जिसमें कक्षा दसवीं के लड़कों ने बाजी मारी.कक्षा नवमी व दसवीं के बालिकाओं के मुकाबले में कक्षा दसवीं की बालिकाओं ने जीत का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद कक्षा आठ ए व आठ बी के लड़कों के बीच मुकावला हुआ. आठ बी के लड़कों ने जीत हासिल किया.तीसरा मुकाबला कक्षा नवम व कक्षा आठ बी के बालिकाओं के मध्य रखा गया.इसमे कक्षा नवमी के बालिकाओं ने जीत दर्ज किया. बच्चों के अनुरोध पर शिक्षकों के बीच भी एक मुकाबला करवाया गया.प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य सहकर्मियों योगदान निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

