निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित
कटिहार. नगर निगम सभागार में शनिवार को महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार सहित नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षद और प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में कटिहार निगम क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करने पर विशेष चर्चा हुई. प्रमुख रूप से शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या, कई वार्डों में जलजमाव, नालों की सफाई, सड़क निर्माण एवं मरम्मत जैसे मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई. वार्ड पार्षद शोभा देवी, प्रमोद महतो ने मुद्दों पर आवाज बुलंद की. सफाई कर्मचारियों के लिए आवास व सभी वार्ड में विवाह भवन निर्माण जैसे मुद्दों को उठाया.सामान्य बोर्ड की बैठक में किसी तरह का एजेंडा नहीं रहने का पार्षदों ने किया विरोध
बैठक में पार्षदों ने बोर्ड की बैठक को लेकर दिये गये पत्र के प्रति विरोध जताया. उनलोगों का कहना था कि सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव व सशक्त समिति द्वारा पारित एजेंडों को लाया जाता है. इस बैठक में किसी तरह का एजेंडा नहीं लाया गया. एक तरह से इसे समीक्षा बैठक की संज्ञा पार्षदों ने दी. उनलोगों ने बताया कि बोर्ड की बैठक में एजेंडा व प्रस्ताव होना चाहिए, जो नहीं था. यहां तक विगत बोर्ड की बैठक की संपुष्टि तक नहीं थी. पदाधिकारियों से सम्पर्क करने के बाद संपुष्टि की चिट्ठी बाद में दी गयी. दोनों पार्षदों ने बताया कि उनलोगों द्वारा शहर में पार्किंग की व्यवस्था, कचरा डंपिंग के लिए जमीन की खरीदारी का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर चर्चा हुई. अधिकारियों ने बताया कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. महापौर ने निर्देश दिया कि शहर की बुनियादी सुविधाओं से जुड़े सभी कार्यों में तेजी लायी जाये, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके. पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्डों की समस्याएं रखीं और उनके त्वरित निराकरण की मांग की.माैके पर थे मौजूद
नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, सहायक अभियंता अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, मनोरंजन झा, राहुल कुमार, प्रधान सहायक सलीम परवेज समेत अलग-अलग वार्ड के पार्षद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

