कटिहार मौसम के बढ़ते पाड़ा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी, मार्च का महीना शुरू ही हुआ था कि बढ़ते तापमान से और चिल्लाती धूप से लोग हलकान महसूस कर रहे थे. हालांकि गुरुवार के दिन से ही तापमान में थोड़ी नामी आई है. जबकि शुक्रवार के दिन बदलते मौसम के मिजाज ने लोगों को काफी राहत पहुंचाया. सुबह हुई हल्की-फुल्की रिमझिम बारिश मौसम को और सुहाना कर दिया. पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान से काफी हद तक लोगों ने शुक्रवार के दिन राहत की सांस लिए. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. हालांकि मार्च के महीने में ही तापमान में इस तरह की बढ़ोतरी ने लोगों के पसीने उतारना शुरू कर दिए थे. मार्च महीने में ही इस तरह की गर्मी से कई साल के रिकॉर्ड भी टूटे हैं. यहां तक के लोगों को अभी से ही यह भी चिंता सता रही है कि मार्च महीने में जब मौसम का यह हाल है तो सबसे अधिक गर्मी पड़ने वाली जून, जुलाई, अगस्त जैसे महीने का क्या हाल होगा. हालांकि मौसम ने गुरुवार के दिन से ही थोड़ी राहत जरूर हुई है. हल्की-फुल्की रिमझिम बारिश ने काफी राहत पहुंचाने का काम किया है, मौसम के बदलते इस तेवर से लोग मौसम का भरपूर आनंद भी उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है