कटिहार.
कटिहार रेलवे स्टेशन के आउटर पर सोमवार को रेलयात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राप्त जानकारी बनमनखी निवासी नवीन दास चंडीगढ़ से कटिहार आ रहा था. जनरल कोच में गेट के समीप वह खड़ा था. इसी दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

