कटिहार एनसीपी शरदचंद्र पवार का जन्मदिन पार्टी के नेता व कार्यकर्ता ने शुक्रवार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. प्रदेश अध्यक्ष राहत क़ादरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पवार साहब से भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. राहत क़ादरी ने कहा कि शरद पवार देश की राजनीति में दूरदृष्टि, अनुभव और समावेशी नेतृत्व के प्रतीक हैं. उनका मार्गदर्शन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. बिहार में संगठन को मज़बूत करने और जनसमस्याओं के समाधान के लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों और विचारधारा को धरातल तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

