कटिहार शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में सोमवार का मैच पुल ए का कटिहार रेल और व्हाइट -11 के बीच 40-40 ओवरों का खेला गया. कटिहार रेल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 123 रन ही बना पायी. कटिहार रेल की तरफ से फूलो झा ने नाबाद 32 रन और मृत्युंजय मंडल ने 25 रन बनाया. जबकि व्हाइट 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए श्रेयांश सिन्हा ने चार विकेट और अभिषेक झा ने चार विकेट लिया. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्हाइट 11 की टीम ने मात्र 13.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया. व्हाइट 11 की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए राहुल भौमिक ने 38 रन अभिषेक कुमार रजक ने 32 रन बनाये. कटिहार रेल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चेतन गुरुम ने दो विकेट और मंजीत मोहन ने एक विकेट लिये. मैच में निर्णायक की भूमिका में आशुतोष कुमार और अनुराज कुमार रहे. मंगलवार का मैच इंडिया क्रिकेट क्लब और एलायंस क्रिकेट क्लब के बीच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है