कटिहार बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों तथा प्रधान शिक्षकों से तीन-तीन प्रखंडों का विकल्प मांगा गया है. शिक्षा विभाग द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर पर पांच से 12 अप्रैल के बीच अभ्यर्थियों को विकल्प देना है.इसी अवधि में प्रधान शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विकल्प देंगे. इन शिक्षकों को विद्यालय आवंटन करने के लिए प्रखंडों का विकल्प मांगा गया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से विकल्प लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. विभाग ने डीइओ को लिखे पत्र में कहा है कि काउंसिलिंग में सफल प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के चयनित अभ्यर्थियों को ही तीन प्रखंडों का विकल्प देना है. विभाग ने यह भी साफ किया है कि पांच से 12 अप्रैल के बीच जो शिक्षक विकल्प नहीं देंगे. उनके विद्यालय का आवंटन विभाग के स्तर पर उपलब्ध रिक्ति को देखते हुए कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है