– रसायन शास्त्र की अतिथि शिक्षिका से किया शोकॉज – सहायक प्राध्यापक को प्रभार देने का दिया आदेश कटिहार केबी झा कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य की लापरवाही का खामियाजा वर्तमान प्राचार्य को भुगतना पड़ा. रसायन शास्त्र विभाग के प्रभार को लेकर चल रहे दो महीनों से अतिथि शिक्षिका व सहायक प्राध्यापक के बीच रार को खत्म कराने के प्रति वर्तमान प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने सख्ती दिखायी है. मामला हेड के प्रभार को लेकर सहायक प्राध्यापक योगदान के करीब दो माह से अधिक दिनों से भटकते रहें. रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक का कहना है कि वे केबी झा काॅलेज में करीब दो माह पूर्व योगदान कर चुके हैं. लेकिन अब तक उन्हें अतिथि शिक्षिका द्वारा विभाग का प्रभार नहीं दिया गया. इसको लेकर बार बार तू-तू, मैं- मैं व गाली गलौज तक नौबत आने से वे अपने आपको प्रताड़ित महसूस करते हैं. मामले को लेकर उनके द्वारा मौखिक रूप से प्रधान सहायक को अवगत कराया गया. जहां विभाग का एक कक्ष की चाभी अतिथि शिक्षिका द्वारा उपलब्ध कराया गया. एक कक्ष उपलब्ध कराने के कारण प्रायोगिक परीक्षा से लेकर मूल्यांकन तक उसी में किये जाने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक दिन पूर्व यह मामला अभाविप के समक्ष ले जाने के बाद प्राचार्य से इसको लेकर निदान की मांग की गयी. बुधवार की शाम करीब चार बजे के बाद रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक प्राचार्य कक्ष में उपस्थित होकर सभी समस्याओं से अवगत कराया गया. जिसके बाद प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षिका से शोकॉज करने के लिए प्रधान सहायक को आदेश दिया गया. केबी झा कॉलेज के प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान ने बताया कि बुधवार की देर शाम इस मामले में अतिथि शिक्षिका के ईमेल व व्हाटसएप पर शोकॉज भेज दिया गया है. साथ ही विभाग के दूसरे कक्ष की चाभी सहायक प्राध्यापक को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. मामले में अतिथि शिक्षिका डॉ कुमारी प्रियंका का कहना है कि उनके ईमेल व व्हाटसएप पर शोकॉज दिया गया है. सोमवार को मामले को कक्ष का चाभी देकर शॉटआउट कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

