23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को लेकर तैयारियां जोरों पर

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को लेकर तैयारियां जोरों पर

हसनगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को लेकर तैयारी जोरों पर है. बुधवार को कमेटी के सदस्य शिव शंकर सिंह, गौतम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, उप मुखिया रवि कुमार शाह, महेंद्र वर्मा, अशोक गुप्ता सहित सदस्यों ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. करीब करीब सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. वृंदावन से कथा वाचक श्री प्रेमानंद पीतांबर जी महाराज का आगमन होना है. 12 दिसंबर से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ होगा. 18 दिसंबर तक चलेगा. प्रतिदिन 03 बजे से कथा शुरू होगा. श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर प्रखंड क्षेत्र सहित पड़ोसी प्रखंड कोढ़ा, डंडखोरा, कदवा व पूर्णिया के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में काफी उत्साह का माहौल व्याप्त है. श्रीमद भागवत कथा को लेकर भव्य पंडाल बनाया है. आयोजकों ने बताया की श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 12 दिसंबर शुक्रवार की सुबह कलश यात्रा के साथ आरंभ होगी. इस कलशयात्रा में लगभग 51 सौ श्रद्धालु महिलाएं शामिल होंगी. जो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल दुर्गा मंदिर प्रांगण तक पहुंचेगी. 18 दिसंबर को हवन व भंडारे के साथ कथा का समापन किया जायेगा. कलश शोभा यात्रा में वृंदावन से कथा वाचक श्री प्रेमानंद पीतांबर जी महाराज भी मौजूद रहेंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर युवकों को खासा दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही लोगों के मनोरंजन को लेकर रंग-बिरंगे झूले व मेले का आयोजन भी किया गया है. बताया ऐसे आयोजन से क्षेत्र में प्रेम भाईचारा व भक्ति का भाव बढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel