फलका वक्फ बोर्ड संशोधन नियम के विरोध में मुस्लिम लॉ बोर्ड के आह्वान पर फलका प्रखंड के सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज लोगों ने काली पट्टी बांधकर पढ़ी. शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया. नमाजियों ने मस्जिदों के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को मुस्लिम समाज के खिलाफ बताया. सालेहपुर महेशपुर स्थित नहरी मस्जिद में नमाज के दौरान राजद अध्यक्ष अनिसुर रहमान, कांग्रेस नेता इमरान अहमद काज़मी, सोनू खान, जकी सहित कई स्थानीय लोगों ने इस कानून को काला कानून बताते हुए कहा कि यह मुसलमानों के हक के खिलाफ है. इससे वक्फ संपत्तियों पर संकट खड़ा हो सकता है. विरोध कर रहे लोगों ने सरकार से इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की. इसके आलावा फलका बस्ती, भरसिया, मघेली, दयालपुर, राजधानी पोठिया, मोरसंडा लक्ष्मीपुर सहित सहित प्रखंड के सभी मस्जिदों नमजियो काली पट्टी बांध कर शांति पूर्ण केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है