बरारी प्रथम गुरुनानक एवं नौंवे पातशाही की चरण पड़े एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का तीन दिवसीय प्रथम प्रकाशोत्सव मानव कल्याण अरदास के साथ संपन्न हुआ. रविवार की सुबह गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत आरती कर भव्य पंडाल में श्रीगुरुग्रंथ साहिब की हजुरी में सजे दीवान में संगतों की अपार भीड में बनारस के हजुरी राज्ञी जत्था भाई नरेन्द्र सिंह ने मधुर गुरुवाणी का श्रवण करा संगतो को निहाल किया. तख्त हरिमंदर जी पटना जाहिब के राज्ञी जत्था भाई हरवचन सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब के रचना पर शब्द गायन कर संगतों को आत्मसात कराया. झारखंड रांची के हजुरी राज्ञी जत्था भाई भरपूर सिंह ने गुरु की महिमा गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरुवाणी का मधुर गायन का श्रवण करा संगतों को निहाल किया. दरबार साहिब अमृतसर से कथा वाचक भाई चरणजीत सिंह अलवर वाले ने संगतों को बताया कि प्रथम गुरुनानक देव एवं नौंवे पातशाही गुस्तेग बहादर जी महाराज की देश विदेश बिहार यात्रा में कुंतलनगर भवानीपुर का वृतांत गुरुजी द्वारा हुक्मनामे में प्रदर्शिति है. गुरु जी जहां भी गये मानव कल्याण का कार्य किया. बिहार गुरुजी के इतिहास हो पटा हुआ है. कथा वाचक ने बताया अज्ञा भई अकाल की सभैं चलायो पंथ, सब सिखन को हुकम है गुरु मानयो ग्रंथ. कथा का श्रवण करा सभी संगतों को सिख रहत मर्यादा का बोध कराया. सरा दिन चलता रहा शब्द गायन से पूरा इलाका गुरु की कृपा से ओतप्रोत हो गया. गुरुपर्व में जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह व सुमीत सिंह. जिला पार्षद गुणसागर पासवान, नगर पंचायत मुख्य पार्षद बबिता कश्यप, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने शीश नवाकर गुरु की आशीष प्राप्त की. तीन दिवसीय गुरुपर्व में अवकाश प्राप्त डीआईजी सरदार जीवन कई वर्षों से अखंड पाठ करा रहे है. तीन दिवसीय गुरुपर्व का समापन देर संध्या गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने मानव कल्याण अरदास कर गुरुपर्व सम्पन्न हुआ. उपरांत कढ़ाह प्रसाद एवं लंगर अटूट बरताया गया. गुरुपर्व मे पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज सहित इलाके की संगतों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

