कटिहार. बिहार पुलिस सप्ताह समारोह को लेकर मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह साइबर थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में यातायात थाना से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सहित अन्य ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी व बल शामिल थे. यह प्रभात फेरी शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर नगर थाना में में संपन्न हुई. इसके पश्चात पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन ने साइबर अपराधियों से बचने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि साइबर थाना पुलिस, जिला पुलिस, राज्य सरकार यहां तक कि सभी सरकारी गैर सरकारी संगठनों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. इतना ही नहीं ठगे जाने के बाद भी थाना आकर शिकायत करने में लोगों को हिचकिचाहट होती है. यहां तक की लोगों को बारंबार जागरूक करते हुए यह कहां गया है कि ठगी का शिकार होते ही 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायें ताकि अविलंब आपके खाते को होल्ड किया जा सके. इस मामले में भी लोग ढिलाई बरतते हैं. जिस कारण उसका अकाउंट खाली हो जाता है. जब तक आप सजग नहीं होंगे तब तक आपकी मेहनत की कमाई साइबर अपराधी लूटते रहेंगे. किसी भी सरकारी संगठन में कार्यरत कर्मी के नाम से अगर कोई फोन आता है तो उसे अनदेखा करें. बैंक, बिजली विभाग कंपनी, बीएसएनएल कंपनी या फिर अन्य सरकारी गैर सरकारी संगठन के नाम पर अगर आपसे किसी प्रकार की जानकारी मांगता है तो उसे किसी प्रकार की जानकारी डॉक्यूमेंट या फिर ओटीपी आदि शेयर ना करें. आजकल डिजिटल अरेस्टिंग के नाम पर पुलिस के वरीय अधिकारी, सीआईडी, सीबीआई, कमिश्नर के नाम पर फोन कर लाखों करोड़ों रुपए कर रहे हैं. इसलिए आवश्यक है आप सतर्कता बरते तथा ठगी का शिकार होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है