– आजमनगर थाना के एसआई पुलेंद्र कुमार पासवान के आवेदन पर दर्ज हुई है प्राथमिकी. – बरामद पिस्टल के खोके की होगी जांच – ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई व लचर व्यवस्था को लेकर किया प्रदर्शन – कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर लिया संज्ञान आजमनगर थाना क्षेत्र के देवगांव पंचायत के कोलहन गांव में गुरुवार की देर शाम बिहार की बिजली कनेक्शन से बंगाल में आपूर्ति किए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद उतपन्न हो जाने के कारण लगातार कई राउंड गोली चलने से गांव में दहशत का माहौल हो गया था. घटना की सूचना पर तत्काल आजमनगर थाना के एसआई पुलेंद्र कुमार पासवान अपने दल-बल साथ गांव पहुंच मामले की पड़ताल जुटे. जहां सड़क पर गिरा हुआ पिस्टल का दो खोका पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीणों को शांत कराते हुए थाना लौटी. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. इस पूरे प्रकरण को प्रभात खबर द्वारा 14 जून को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने पर कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आजमनगर पुलिस शनिवार को उक्त मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. साथ हीं जांच में जुट गई है. बिहार से बंगाल में विद्युत आपूर्ति किये जाने के मामले में ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के कुछ लोग बिहार का कनेक्शन लेकर बिजली की आपूर्ति बंगाल में खेती के कार्य में आपूर्ति करते हैं. इस बाबत गांव में लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. आजमनगर थाना में कार्यरत अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. स्वतःसंज्ञान लेते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. उधर दूसरी ओर बिजली विभाग एवं जेई की मनमानी के विरुद्ध ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है.प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में मुनीरूद्दीन, छोटू, शाहजहां, मासूम अकरम, इब्राहिम, अफजल हुसैन आदि लोगों ने बिजली माफिया तथा विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है. उक्त मामले को लेकर आजमनगर थाना कांड संख्या 193/25 दर्ज किया गया है. मामले के अनुसंधानक पुलेंद्र कुमार पासवान बनाये गए हैं. बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने उक्त मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि मामले को लेकर आजमनगर थाना कांड संख्या 193/25 दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

