बरारी प्रखंड के दक्षिणी भंडारतल पंचायत के पांच वार्ड सदस्यों में तीन वार्ड सदस्य रिंकी देवी, वसीम, प्रवीणा खातुन ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल को बुधवार के सौंपा है. दक्षिणी भंडारतल पंचायत के वार्ड सदस्य सह उपमुखिया सुनील कुमार मंडल पर आरोप लगाया कि पंचायत के विकास कार्यों में मनमानी करते हुए किसी भी सदस्य के मान सम्मान से खेलते हैं. उपमुखिया के व्यवहार से सदस्य में काफी असंतोष है. पांच सदस्य पंचायत में तीन सदस्य वार्ड एक रिंकी देवी, वार्ड दो प्रवीणा खातुन, वार्ड चार वसीम ने उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास व्यक्त करते हुए आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव की मंजूरी देते की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है