18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिसंबर से होगी पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा

दो दिसंबर से होगी पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा

22 नवम्बर से भरा जायेगा छात्रों का परीक्षा फॉर्म कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमेस्टर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पंचम परीक्षा 2025 ओल्ड एवं न्यू सिलेवश सेमेस्टर प्रथम, तृतीय एवं पंचम ओबीई परीक्षा 2025 ओड एवं पीटीडी सेमेस्टर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पंचम सप्तम परीक्षा 2025 के छात्र छात्राओं की परीक्षा दो दिसम्बर से होगी,श. इसको लेकर भराये जाने वाली परीक्षा फॉर्म 22 नवम्बर से भराया जायेगा. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भेरिया रहिका के प्राचार्य डॉ ई रवि कुमार ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद टेक्नॉलोजी भवन पटना से परीक्षा में शामिल होने के लिए पर्षद के पोर्टल पर परीक्षा प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है. ऑनलाइन आवेदन पात्र छात्र ही भर पायेंगे. जारी पत्र के अनुसार परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. आवेदक ऑनलाइन शुल्क भुगतान 19 से 22 नवम्बर तक करेंगे. 22 से 24 नवम्बर तक ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरा जायेगा. 24 से 25 नवम्बर तक परीक्षा फॉर्म जांच किये जाने के लिए समय दिया गया है. 26 से 28 नवम्बर तक प्रवेश पत्र, उपस्थिति सीट, प्रवेश पत्र लिस्ट, ओएमआर डिटेल एवं अन्य प्रपत्रों का डाउनलोड किया जा सकेगा. सैद्धांतिक परीक्षा दो दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटर पर 13 से 18 दिसम्बर तक लिया जायेगा. इन सभी को लेकर तैयारी करने का आदेश कॉलेज प्रबंधन को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel