PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण के तहत मंगलवार (16 दिसंबर) को इथियोपिया के अदीस अबाबा पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया की 2 दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी की फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ इथियोपिया की पहली यात्रा है.
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इथियोपिया की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह लोकतंत्र की जननी के रूप में भारत की यात्रा और ग्लोबल साउथ के लिए भारत-इथियोपिया साझेदारी क्या मायने रखती है विषय पर अपने विचार साझा करेंगे. पीएम मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा भी करेंगे.
द्विपक्षीय सहयोग को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री की इथियोपिया यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक- यह यात्रा ग्लोबल साउथ में साझेदार के रूप में भारत और इथियोपिया के बीच गहरी दोस्ती और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि होगी. पीएम मोदी इथियोपिया की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.
इथियोपिया के बाद ओमान जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दौरान इथोपिया के बाद ओमान जाएंगे. इथियोपिया से पहले प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे. (इनपुट-भाषा)

