कटिहार. जिले के आजमनगर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सह मध्य विद्यालय आजमनगर की एक छात्रा ने शिक्षक शहबाज हुसैन पर गलत नीयत से अंगुली पकड़ने का आरोप लगाया है. इस तरह का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टी नहीं करता है. वीडियो में छात्रा ने एक शिक्षक पर नाखून चेक करने के बहाने अंगुली पकड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही पैर में ठोकर मारने का भी आरोप लगाया है. इस घटना के बाद स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन हुआ है एवं आसपास के लोग भी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका शहरुन निशा ने यह स्वीकार किया है कि इस तरह का मामला सोमवार को हुआ था, लेकिन बाद में सब कुछ क्लियर हो गया. बाद में संबंधित छात्रा ने शिक्षक को दोष मुक्त कर दिया. दूसरी तरफ शिक्षक ने भी लिखित रूप से इस तरह की गलती दोबारा नहीं करने का माफी नामा भी दिया है. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि थाना से भी पुलिस पदाधिकारी आये थे. वह भी पूरी जानकारी लेकर व संतुष्ट होकर चले गए. अब किसी तरह का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस शिक्षक पर छात्रा ने आरोप लगाया था. वह शिक्षक काफी नेक इंसान है. सब लोग उसकी इज्जत करते हैं. छात्रा ने जो आरोप लगाये थे, वह पूरी तरह निराधार था. इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो निश्चित रूप से जांच करायी जायेगी तथा दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

