आजमनगर ईद व रामनवमी पर्व को लेकर आजमनगर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ रिजवान आलम ने संयुक्त रूप से की. थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद, रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. आपसी सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी. डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने की जानकारी दी. रामनवमी 6 अप्रैल को आजमनगर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की जानकारी ली. बीडीओ ने कहा की यहां हमेशा शांतिपूर्ण माहौल में ईद एवं रामनवमी का पर्व मनाया गया है. इस वर्ष भी आप सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में दोनों पर्व को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा की पर्व को लेकर सभी ईदगाहों एवं चौक चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. अपर अध्यक्ष राजवीर कुमार साहू, एसआई राम कुमार, अले रसूल, सनातन पोद्दार, मानिक चंद्र मालाकार, चिंटू भगत, गुड्डू भगत, जयदेव प्रसाद लाल, राजू सिंह, मोहतमीम आलम, प्रकाश शर्मा, नंदलाल पाल, मनोज कुमार भगत, राकेश कुमार सिंह, मनसुर आलम, इफ्तिखार आलम, प्रेम कुमार पोद्दार, मोनू भगत, दयानंद सिंह, अज़हर नजामि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है