13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस अधिकारी घायल

वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस अधिकारी घायल

हमला में दो पुलिस पदाधिकारी हुए घायल, कराया गया भर्ती, आरोपित को परिजनों ने छुड़ाया प्रतिनिधि, कटिहार वारंटी को गिरफ्तार करने गयी मुफस्सिल पुलिस पर गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे आरोपित के परिजनों ने हमला कर आरोपित को छुड़ा लिया. घटना में पुलिस निरीक्षक सहित एक पुलिस अवर निरीक्षक घायल हो गये. एसपी के निर्देश पर कांड निष्पादन व वारंटी की गिरफ्तारी के आदेश की तामिला को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को सिरसा गांव में एक वारंटी संतोष यादव के होने की सूचना मिली. सूचना पर थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि सत्यनारायण कुमार पुलिस बल के साथ एक घर की घेराबंदी की. आरोपित के घर में दो दरवाजे थे. पुलिस के खतरे को भांप आरोपित संतोष यादव घर के गेट खोलकर भागने लगा. घर के पीछे थाना अध्यक्ष खड़े थे, गेट खोलते ही आरोपित को पकड़ लिया. आरोपित ने शोर कर परिजनों को किया इकट्ठा, परिजनों ने पुलिस पर हमला कर आरोपित को छुड़ाया आरोपित को लेकर थाना अध्यक्ष व सत्यनारायण कुमार पुलिस जीप की ओर बढ़ रहे थे तभी आरोपित शोर करने लगा. संतोष के परिजन के साथ उसके सभी सगे संबंधी ने पुलिस का रास्ता रोक लिया. तकरीबन दो दर्जन पुरुष व महिलाएं पुलिस को रोक आरोपित को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया. एक महिला ने पुलिस निरीक्षक के पकड़ से आरोपी को छुड़ाने के लिए उसके हाथ में दांत काटकर हाथ लहूलुहान कर दिया जबकि पुअनि सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल पर हमला कर दिया. जिसमें पुअनि सत्यनारायण कुमार घायल हो गये. आरोपित फरार होने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर नवनीत यादव एवं प्रियदर्शनी को गिरफ्तार कर लिया. घटना पश्चात दोनों पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उनका इलाज किया. वारंटी की गिरफ्तारी के आदेश की तामिला को लेकर पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन आरोपी के परिजन एवं अन्य रिश्तेदार ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को भगाने में सफल रहा. घटना स्थल से एक पुरुष सहित एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना बाबत सरकारी कार्य में बाधा एवं पुलिस के साथ मारपीट को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत 10 नामजद एवं 15 अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया है. शशि रंजन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel