8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, आरोपित गिरफ्तार

चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, आरोपित गिरफ्तार

कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर दक्षिण सिमरिया गांव में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. चोरी की यह वारदात 28 जुलाई की रात को हुई थी. जिसमें अज्ञात चोरों ने गैस कटर से ताला काटकर घर में घुसकर लाखों रुपये के गहने व नकदी की चोरी कर ली थी. गृहस्वामी राजेन्द्र प्रसाद साह ने 29 जुलाई को कोढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गोदरेज अलमारी से करीब 9.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, दो लाख नकद की चोरी की गई थी. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी शाखा, कटिहार की मदद से मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपित चंदन कुमार पासवान, उम्र 28 वर्ष, पिता भिखारी पासवान, नक्कीपुर बिचटोला निवासी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चंदन ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. उसके पास से चांदी जैसा हनुमान जी का लॉकेट, चांदी जैसी एक सिकड़ी, सोने जैसी एक चेन, दो सोने जैसी अंगूठी, चाँदी जैसा एक हाथ का बाला, एक डिब्बा जिसमें बाला, बाल चूड़ी, चांदी जैसा एक जोड़ा पायल, एक आधार कार्ड, एक मोबाइल और नकद 3,000 अन्य सामान बरामद किया गया है. अभियुक्त का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार आरोपित चंदन पासवान का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. जिसके विरुद्ध पूर्व में कई मामले दर्ज हैं. कोढ़ा थाना कांड संख्या-264/20 धारा 392 भादवि, कोढ़ा थाना कांड संख्या-374/20 धारा 394 भादवि, कोढ़ा थाना कांड संख्या-438/20 धारा 25(1-B)A/26 आर्म्स एक्ट, रूपौली थाना कांड संख्या-41/24 धारा 392 भादवि दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel