कटिहार मध निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों में बुधवार की रात छापेमारी की. इस दौरान शहर के आराम बोडिंग एवं ओम होटल से शराब के नशे में सात आरोपित को गिरफ्तार किया. नगर थाना पुलिस ने उक्त मामले में कांड दर्ज कर सभी शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर पुलिस की ओर से होटलों में की गयी छापेमारी को लेकर होटल व्यवसायियों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

