21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारसोई बाजार से गिरवी रखने वाले के यहां से चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा

बारसोई बाजार से गिरवी रखने वाले के यहां से चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा

– सोना व चांदी से भरा चार बैग पुलिस ने किया जब्त – बारसोई के अन्य चोरी मामले में संलिप्तता कबूल की, कई मामले का हुआ उद्भेदन – बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची – सोना-चांदी गिरवी रखने वाले से भी पुलिस कर रही है पूछताछ प्रतिनिधि, बारसोई नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 15 स्थित एक घर से गुरुवार की रात चोरी कर भाग रहे चोर को बारसोई पुलिस ने दौड़ा कर सड़क पर पकड़ लिया. पूछताछ में चोर ने बारसोई के अन्य चोरी मामले में संलिप्तता कबूल की तथा कई मामले का उद्भेदन भी हुआ है. चोर की निशानदेही पर मौके पर से सोना एवं चांदी से भरा चार बैग पुलिस ने बरामद किया. बारसोई पुलिस ने अनुमंडल क्षेत्र के अन्य चार-पांच थाने की पुलिस को भी बुला लिया. चोर की निशानदेही पर छापेमारी जारी है. इधर सोना- चांदी गिरवी रखने वाले से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. बड़ा मामला का उद्भेदन होने की संभावना है. गुरुवार की रात पुलिस गश्ती के दौरान रात 11:30 बजे पुलिस ने एक व्यक्ति को भागते हुए देखा. पीछा कर उसे पकड़ने के बाद उसे बारसोई थाना लाया. जांच में व्यक्ति के पास चोरी का कुछ सोना भी मिला. पुलिस द्वारा पूछताछ में चोर ने चोरी किए गए घर का पता बताया तथा कहा, उस घर में उस समय कोई भी आदमी नहीं था. चोर ने चोरी का सामान छुपा कर रखे स्थान के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने चोरी किए हुए सोना चांदी को जब्त कर लिया. अब तक चोरी के बारे में घर वाले को कुछ भी पता नहीं था. पुलिस द्वारा बताये जाने के बाद घर वाले ने जब घर खोला तो देखा कि उसके यहां चोरी हुई है. इतनी मात्रा में सोना और चांदी गिरवी के थे. पुलिस सोना-चांदी गिरवी रखने वाले से भी पूछताछ कर रही है. मामले में बारसोई थाना की पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है. पूरी जानकारी एकत्रित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सब कुछ बता दिया जायेगा. आये दिन हो रही चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पर पुलिस की सफलता पर लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel