कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महेशपुर सोतीपार चौक से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर रंजीत यादव पिता स्व सीताराम यादव, मनीष कुमार पिता स्व चंद्रिका यादव, राजेश कुमार यादव पिता स्व रामलाल यादव, नरेश बंजारा पिता स्व मेवालाल बंजारा, सभी नया टोला जुराबगंज, वार्ड नं एक, कोढ़ा निवासी हैं. पुलिस ने इनके पास से प्रत्येक के पास से 3.75 लीटर विदेशी शराब बरामद की. जिससे कुल बरामद शराब की मात्रा 15 लीटर हुई. थाना पुलिस की टीम ने महेशपुर सोतीपार चौक पर छापेमारी की. चारों तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. उनके पास से अवैध शराब बरामद करने के बाद उन्हें थाने लाया गया. जहां पूछताछ के बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है