19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिला तस्करों को 6.700 किलो ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो महिला तस्करों को 6.700 किलो ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुरसेला थाना पुलिस ने दो महिला तस्करों को 6.700 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला तस्कर की गिरफ्तारी की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो महिला तस्कर कुरसेला क्षेत्र में ठिकाने के जगह बिक्री करने के लिए आने वाली है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनएच 31 बस पड़ाव शहीद चौक के समीप घेराबंदी करते हुए तस्कर महिला को गांजा के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर महिला तेतरी देवी पति विजेन्द्र मंडल सहरसा जिला व जानकी देवी पति संजय मंडल मधेपुरा जिला का निवासी है. पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से गांजा तस्करी के संबंध में पुछताछ कर रही है. गांजा तस्करी का मामला थाना में दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों तस्कर महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कुरसेला थाना का क्षेत्र इलाका तस्करी के अवैध धंधा का केन्द्र बन चुका है. पुलिस के सख्ती के बावजूद तस्कर तस्करी के धंधे को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है. तस्कर गिरोह शराब, गांजा, ब्राउन सुगर जैसे नशीली वस्तुओं को क्षेत्र में लाकर खपाने का कार्य करते आ रहे हैं. अनेकों बार पुलिस गांजा, अंग्रेजी शराब, ब्राउन सुगर तस्करों को दबोच कर बरामद करने का कार्य कर चुकी है. माना जाता है कि आगामी होली त्योहार को लेकर तस्कर शराब का बड़ा खेप क्षेत्र में लाने का कार्य कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें