अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड के रायचंद टोला में छीनतई का अंजाम देने वाले आरोपित को एक देसी कट्टा एवं एक खोखा के साथ पुलिस ने 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि शनिवार को मुर्गी का बच्चा बेचने वाले से 1800 रुपया नगद एवं एक मोबाइल फोन छीनतई कर लेने का मामला सामने आया था. सूचना मिलते ही पुअनि संजीत कुमार प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, पीएसआई जैकी कुमार एवं अन्य पुलिस बाल के साथ टीम बनाई गई और छापेमारी कर आरोपित युवक को रायचंद टोला गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित युवक श्रीराम यादव पिता अली यादव अमदाबाद थाना क्षेत्र के बंकू टोला गांव के रहने वाला है. आरोपित श्री राम यादव के पास से छीनतई का नगद 1800 रुपया बरामद किया गया. साथ ही उसके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त किए गए एक देसी कट्टा एवं एक खाली खोखा रायचंद टोला गांव के समीप खेत से बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है