बरारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बरारी के बरारी हाट शिव मंदिर के निकट गुप्त सूचना पर पुलिस ने बीच बाजार में की छापेमारी में विक्की चौधरी के घर से छापेमारी के दौरान अवैध दो देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, 4 खोखा, एक मैगजीन, एक मोबाइल और एक विंडोलिया बरामदगी के साथ विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गयी. जिसमें बरामदगी के बाद जब्ती सूची के साथ आर्म्स एक्ट सहित धारा के साथ न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है