डंडखोरा स्थानीय पुलिस मद्य निषेध अभियान को शत प्रतिशत सफल करने को लेकर प्रयासरत है. इसको लेकर पुलिस लगातार क्षेत्र छापेमारी भी की जा रही है. रविवार की रात डंडखोरा पुलिस ने डंडखोरा पंचायत के बारी टोला मोहल्ले में छापेमारी की है. जिसमे कुल नौ शराबियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस शराबी को थाना ले आयी है.हसनगंज थाना भेजकर ब्रेथ एनालाइजर से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. परीक्षण में सबों के शराब सेवन करने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबी की पहचान डोमन शर्मा पिता महादेव शर्मा, फुलकुमार परिहार पिता दुखाई परिहार, शशि शर्मा पिता बासुकीनाथ शर्मा, बिरेन्द्र शर्मा पिता महादेव शर्मा सभी साकिन पररिया, मंडल मरांडी पिता बिटका मरांडी साकिन-रतनपुरा, चंद कुमार यादव, विकास मंडल, पिता उमेश मंडल दोनों साकिन बरुआ टोला, भयलाल टुड्डू पिता सुप्पल टुड्ड साकिन बीर टोला सभी थाना डंडखोरा एवं सतयुग ततमा पिता राशो ततमा साकिन- दिलारपुर थाना मनिहारी जिला कटिहार के रूप मे हुई है. सभी के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

