कुरसेला थाना पुलिस ने रात्री गश्ती के दरम्यान कुरसेला बस्ती के चांदनी चौक से शराब पीने के आरोप में चार शराबियों को गिरफ्तार किया है. थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए सघन गश्ती कार्य को बढ़ दिया है. पुलिस कुरसेला बस्ती के चांदनी चौक पर पहुंचने पर शराब पीने वाले इधर उधर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने घेर कर चारों शराबियों को गिरफ्तार किया. शराब पीने वाले का मडिकल जांच कराया गया. पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार शराबियों के विरुद्व मध निषेध अधिनियम के तहत थाना में मामला दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

