17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेट बैंक के गार्ड की चोरी हुई राइफल के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

कटिहार, नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट अवस्थित सिंडिकेट बैंक से 21 मार्च की रात अज्ञात अपराधियों ने बैंक के गार्ड का राइफल चोरी कर लिया था. उक्त मामले में एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र के लड़कियां टोला ने छापेमारी कर तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया […]

कटिहार, नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट अवस्थित सिंडिकेट बैंक से 21 मार्च की रात अज्ञात अपराधियों ने बैंक के गार्ड का राइफल चोरी कर लिया था. उक्त मामले में एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र के लड़कियां टोला ने छापेमारी कर तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर संथाली टोला में छापेमारी कर जमीन में गड़ा हुआ चोरी की गई राइफल बरामद कर दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च की देर रात न्यू मार्केट अवस्थित सिंडिकेट बैंक में अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

जिस मामले में अपराधियों ने बैंक के गार्ड राइफल चुरा लिया था. घटना बाबत बैंक प्रबंधक ने स्थानीय थाने में राइफल चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी को लेकर एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एएसपी हरिमोहन शुक्ला के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई थी.एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपित को किया गिरफ्तार

पुलिस तफ्तीश में पुलिस में घटना में शामिल सभी आरोपित की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गए थे. इधर पुलिस को उन अपराधियों के घरों में होने की सूचना प्राप्त हुई. जानकारी मिलते ही एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में एएसपी हरिमोहन शुक्ला, कटिहार एसडीपीओ, नगर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु सहित नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल नगर थाना क्षेत्र के लड़कियां टोला में छापेमारी कर तीन अपराधी गोलू कुमार पोद्दार उर्फ मनीष पोद्दार पिता फूलचंद पोद्दार थाना डंडखोड़ा, मिठू कुमार रविदास पिता शिवलाल रविदास शंकर प्रसाद पिता रामप्रसाद लखनिया टोला निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से थोड़ी सख्ती बरती तो अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता बताते हुए उक्त रायफल को कहां रखा है. यह जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी. एसपी के नेतृत्व में अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस पदाधिकारी के टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर संथाली टोला पहुंची. जहां जमीन में गाड़ कर रखे हुए गार्ड की चोरी की गई राइफल 315 बोर को पुलिस ने बरामद किया. अपराधियों ने राइफल के बट के खोल को कहीं अन्यत्र गाड़ कर रखा था. पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया तथा उक्त स्थल से दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें