फलका. मंगलवार को एक ऐतिहासिक दिन के रूप में बिहार के इतिहास में दर्ज हो गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कोई कमी नहीं रहेगी. जीविका निधि साख सहकारी संघ के माध्यम से गांव-गांव की जीविका दीदियों को अब आसानी से और कम ब्याज दर पर आर्थिक सहायता मिलेगी. यह पूरी तरह डिजिटल व्यवस्था है, जो पारदर्शी और त्वरित लेन-देन सुनिश्चित करेगी. इससे जीविका दीदियों के छोटे-बड़े व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और वे आत्मनिर्भरता की नयी मिसाल बनेंगी. इस अवसर पर फलका प्रखंड के पीरमोकाम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. पंचायत के मुखिया विनोद मिर्धा, कविता कुमारी, सोनी कुमारी, पुष्पलता देवी, राधा देवी, पिंकी कुमारी, पीएस अंजू कुमारी, बीके मंदा कुमारी सहित सभी दीदियों ने डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. दीदियों ने एक स्वर में कहा कि यह पहल उनके जीवन में नया बदलाव लाएगी. कार्यक्रम में फलका प्रखंड के पीर मुकाम पंचायत के मुखिया विनोद मिर्धा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और बिहार भाजपा के नेताओं की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

