21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पीएम इंटर्नशिप योजना शिक्षित युवाओं के लिए साबित होगा मील का पत्थर: मेयर

पीएम इंटर्नशिप योजना शिक्षित युवाओं के लिए साबित होगा मील का पत्थर: मेयर

Audio Book

ऑडियो सुनें

– 21 से 24 वर्ष के युवाओं को नौकरी को मिलेगा प्रशिक्षण – हर माह मिलेगा 5 हजार तक की राशि – युवाओं को प्रदान किया जायेगा व्यवहारिक और कौशल ज्ञान कटिहार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रचार-प्रसार एवं आवेदन प्रक्रिया को लेकर नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. पीएम इंटर्नशिप योजना शिक्षित योजना के उद्देश्यों से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी. मेयर ने कहा, उद्देश्य 21 से 24 वर्ष के बीच बेरोजगार शिक्षित युवाओं को अवसर प्रदान करना है. यह योजना शिक्षित युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. योजना के तहत इन युवाओं को रोजगार के माहौल में एक साल तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. पीएम इंटर्नशिप योजना में भाग लेने वाले युवाओं को एक वर्ष तक नौकरी के माहौल में काम करने का मौका मिलेगा. जिससे वे अपने क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव और कौशल प्राप्त करेंगे. प्रत्येक माह पीएम इंटर्नशिप के लिए पांच हजार रूपये की मासिक सहायता दी जायेगी. एकमुश्त छह हजार रूपये के रूप में कुल 66 हजार रूपये की सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी. इसके लिए पन्द्रह अप्रैल तक पोर्टल खुला रहेगा. जिस पर ऐसे इच्छुक युवा आवेदन कर सकेंगे. बैठक में बताया गया कि पीएम इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की एक महत्पूर्ण पहल है. पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए युवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित इसमें शैक्षणिक योग्यता के रूप में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फॉर्मा आदि धारकों को पत्र माना गया है. जो युवाओं को मूल्यवान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है. यह योजना युवाओं को शैक्षिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच का अंतर पाटने का अवसर देती है. जिससे वे भविष्य में अधिक सक्षम और सशक्त बन सके. बताया गया कि डे एनयूएलएम शाखा की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर कम्पनी में प्रशिक्षण के लिए चयन किया जायेगा. इसके लिए पात्रता भी निर्धारित की गयी है. जिसमें मोबाइल नम्बर आधार से लिंक होना जरूर है. बैंकपासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, शेैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ,पेन कार्ड,ईमेल आईडी देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel