21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नल जल योजना से वंचित लोगों ने जताया आक्रोश

नल जल योजना से वंचित लोगों ने सड़क पर उतर विभाग के प्रति जताया आक्रोश

हसनगंज. प्रखंड के ढेरुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड एक फरही गांव में नल जल योजना से वंचित लोगों ने शुद्ध जल की मांग करते हुए सड़क पर उतर विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी किया. बताया एक तरफ पुरे प्रखंड में नल जल योजना का शुद्ध जल मुहैया कराई जा रही है, लेकिन हमारे गांव में अबतक नल जल योजना नहीं पहुंचा है. पानी तो दुर नल जल योजना का गांव में पाइपलाइन तक नहीं हुआ है. बार-बार नल जल योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय स्तर पर अधिकारियों को कहा गया, लेकिन आजतक इस पर कोई पहल नहीं हुआ. बताया आज भी गांव में हमलोग चापाकल का आयरनयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं. साथ ही आयरनयुक्त पानी पीकर हम ग्रामीणवासी कई बीमारी के शिकार हो रहे हैं. लेकिन हमारी समस्या से किसी भी अधिकारी को कोई लेना देना नहीं है. जबकि सरकार समय-समय पर स्थानीय पदाधिकारी से योजनाओं की धरातल स्थिति की जांच करवाती है. बावजूद जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है. जांच बस कागजों में सिमट कर रह जाती है. हमलोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल से आज कोशों दूर हैं. बताया सरकार एक तरफ शुद्ध जल मुहैया कराने को लेकर हर घर नल का जल योजना शुरू कर घर-घर शुद्ध जल मुहैया करने का दावा कर रही है, लेकिन धरातल पर यह दवा फैल होते नजर आ रही है. पानी तो दुर गांव में अबतक टुटी नहीं लगी है. मौके पर वार्ड सदस्य श्रवण कुमार, संजय मंडल, रिफूचंद्र मंडल, प्रदीप मंडल, दिजेंद्र मंडल, निमाई मंडल, सुशीलाल मंडल, शोभा देवी, कचाली मंडल, बिजली देवी, उमेश मंडल, दुलाल मंडल आदि ने बताया कि कई बार विभाग को इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. पर अब तक कोई पहल नहीं हुआ. जबकि यह सरकार की मुफ्त हर घर नल जल योजना है. मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में नल जल योजना का पाइप लाइन व टुटी लगाने सहित शुद्ध जल की मांग करते हुए विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी किया. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel