बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत में आरटीपीएस काउंटर बंद रहने से लोगों को आरटीपीएस का लाभ नहीं मिल रहा है. शेखपुरा मुखिया पति अरब आलम ने बताया की आरटीपीएस कर्मी राजकुमार जायसवाल महीनों से अनुपस्थित है. जिस कारण लोगों को आरटीपीएस काउंटर का लाभ नहीं मिल रहा है. विभाग ने आरटीपीएस काउंटर तो खोल दिया है. लेकिन यहां पंचायती राज के कर्मी नहीं बैठते हैं. जिसके कारण से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चले कि सरकार के उद्देश्य था कि पंचायत स्तर पर आरटीपीएस काउंटर खुल जाने से ग्रामीणों को छोटे मोटे कामों के लिए प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, जबकि ग्रामीण को अभी भी जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और राशन कार्ड के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया की बलिया बेलौन क्षेत्र में 12 पंचायत है. लेकिन किसी भी पंचायत में पंचायत में समय पर कर्मी उपस्थित नहीं पाया जाता है. ग्रामीणों की मांग है कि रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी बैठे. ताकि लोग को समस्या पर उसका निराकरण हो सके. अभी अधिकतर लोग जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु सर्टिफिकेट और राशन कार्ड को लेकर काफी परेशान है. राशन कार्ड के लिए भी लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

