कटिहार नाला का पानी सड़कों पर बहने के कारण लोगों में निगम के प्रति आक्रोश दिख रहा है. शिव मंदिर चौक से नया टोला जाने वाली मार्ग स्थित संजय अग्रवाल के घर के समीप बारिश के मौसम में जल जमाव की समस्या बनी तो रहती है. बारिश छोड़कर अन्य मौसम में भी जल जमाव की समस्या बनी रहती है. बुधवार से इस मार्ग पर नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. निगम की ओर से इसकी सुध नहीं ली. इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोग नाला के गंदा पानी से होकर अब आगमन करने को विवश हैं. लोग एवं राहगीर निगम को कोसते दिखें. स्थानीय लोगों ने लगाये गंभीर आरोप स्थानीय लोगों में जयप्रकाश महासेठ, नीतीश कुमार, पंकज सिंह, लखन महतो, मुन्ना गामी सहित अन्य लोगों ने कहा कि बारिश के समय में इस मार्ग पर घुटनों तक पानी लग जाता है. बरसात में यह सड़क चलने योग नहीं रहती है, लेकिन अभी के मौसम में भी यह समस्या बन जाती है. सड़क पर नाला का पानी बहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. लोगों ने कहा, बीते कुछ माह पूर्व इस मार्ग पर नाला निर्माण का कार्य हो रहा था. निगम नाले के पानी के निकासी को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी. अपितु सड़कों पर गंदा पानी घुटनों से ऊपर तक बहता रहा. लोग इसी नाले के गंदे पानी में अब आवागमन करते रहे. इस मार्ग के दूसरी ओर नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है, निगम नाले की ओर से नाले की पानी की निकासी को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. नाले के गंदे पानी से होकर आवागमन करने को विवश हैं. साथ ही स्थानीय लोग निगम के उन तमाम दावों को झूठा बताते हैं, जिसका की निगम दम भरती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

