9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की बढ़ती जा रही परेशानी, सामुदायिक रसोई चालू होने से मिली राहत

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवार सूखे स्थलों पर पलायन कर गये हैं.

अमदाबाद. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवार सूखे स्थलों पर पलायन कर गये हैं. वहीं प्रभात खबर में छपी खबर का असर देखा गया. प्रभात खबर में प्रमुखता से बाढ़ पीड़ितों के दर्द को दिखाते हुए खबर प्रशासन के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद खुली. और सोमवार से एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई का संचालन शुरु किया गया. हालांकि अभी भी बहुत सारे क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को सामुदायिक रसोई का लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड के दुर्गापुर, चौकिया पहाड़पुर, भवानीपुर खट्टी, पार दियारा, दक्षिणी करीमुल्लापुर, बैदा, जंगलाटाल, लखनपुर, पूर्वी करीमुल्लापुर सहित प्रखंड के 12 पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके साथ नगर पंचायत अमदाबाद के 16 वार्डों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों को सांप, बिच्छू इत्यादि का भय सता रहा है. लोगों के समक्ष शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सुविधा दिये जाने की मांग

प्रखंड के गारद टोला, बैद्यनाथपुर इत्यादि गांवों में बाढ़ के पानी में प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम ने लोगों से संपर्क कर उन्हें समुचित लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत के करीब सभी गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोगों की परेशानी चरम पर है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर जितना सुविधा मुहैया करायी गयी है, वह कम है. उधर दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने बाढ़ के पानी में भ्रमण कर स्थानीय लोगों का जायजा लिया. बाढ़ प्रभावित लोगों से अपील किया कि सूखे एवं सुरक्षित स्थानों पर चले जायें. उन्होंने प्रशासन से समुचित बाढ़ प्रभावित लोगों को शीघ्र ही सूखा राशन एवं उनके बीच सामुदायिक रसोई का संचालन तथा जीआर की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि दुर्गापुर पंचायत में कुल 14 वार्ड है. 14 वार्डों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों के बीच काफी समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ पीड़ित परिवारों के समक्ष भोजन एवं शुद्ध पर पेयजल की गंभीर समस्या है. ऊंचे स्थलों पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच चापाकल की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel