25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू वित्तीय वर्ष के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें: डीएम

चालू वित्तीय वर्ष के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें: डीएम

– जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर क्रमवार तरीके से विभिन्न विभाग यथा आपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, अल्पसंख्यक, ग्रामीण कार्य प्रमंडल मनिहारी, बारसोई, कटिहार, आईसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, उद्योग, पशुपालन, पर्यटन, खेल, एवं कृषि सूचना जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशाखा, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यों के प्रति दायित्व एवं समन्वय स्थापित करके कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को जिला टास्क फोर्स की बैठक समय-समय आयोजित करते हुए कार्य करनी के लिए निर्देशित किया गया. इस बैठक में विशेष रूप से प्रत्येक मंगलवार को मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा निर्धारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक के अंतर्गत सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से बारी-बारी से प्रत्येक विभागों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि फेसबुक लाइव के माध्यम से संबंधित सभी पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर फेसबुक लाइव किया जा रहा है. जिनके माध्यम से लोगों को विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदान की जा रही है. साथ ही सभी आम जनों से अपील किया गया कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन कटिहार के फेसबुक लाइव को फॉलो करके डायरेक्ट सभी संबंधित पदाधिकारियों से जुड़कर अपनी समस्याओं का निदान तुरंत पा सकते हैं. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लाभुकों का सक्सेस स्टोरी बनाकर जिला सूचना में जनसंपर्क कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन के फेसबुक पेज को फॉलो करना निश्चित करेंगे तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी फॉलो करवाना सुनिश्चित करेंगे. इसी तरह आगे कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक समान्य प्रशासन के अंतर्गत लंबित मामले तथा अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द अपने कार्यालय के लंबित कार्यों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता, अपार समाहर्ता आपदा, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय समन्वय समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें