कटिहार सदर अस्पताल की अव्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है. अव्यवस्था के कारण इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ता है. मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को भी देखने को मिला. जहां सदर अस्पताल के 100 बेड भवन के दूसरे फ्लोर पर बने जनरल वार्ड में मरीज सुबह से लेकर शाम तक इस भीसन गर्मी में हाथों में पंखा लिए हुए झेलते हुए इस गर्मी से निजात पाने की कोशिश में जुटे हुए थे. ऐसा नहीं था कि सदर अस्पताल में बिजली की व्यवस्था नहीं थी. सभी वार्डों में बिजली की सप्लाई थी. लेकिन एक वार्ड था जहां पर मरीज तो भर्ती थे. लेकिन सुबह से उस वार्ड की बिजली खराब हो गई थी. वार्ड में भर्ती मरीज व उनके परिजनों की माने तो सुबह से ही वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी नसों को इस समस्या से अवगत कराया. कहा कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय. किसी के कानों में जू नहीं रेंगी. बहरहाल शाम तक मरीज भवन के परिजन इस गर्मी में बिना लाइट बिना पंख के ही वार्ड में पंखा झेल कर समय काटते रहे. वार्ड में भर्ती मंगल बाजार के गजेंद्र प्रसाद, गौशाला के शांति देवी, तेजा टोला के रहने वाले रुदल राय ने बताया कि सुबह से वार्ड में लाइन खराब है. पांचों बार जाकर सिस्टर से कंप्लेंट भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

