21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनपीटीईएल परीक्षा में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों की रही भागीदारी

एनपीटीईएल परीक्षा में कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं की अच्छी खासी भागीदारी रही.

कटिहार. छात्रों की तकनीकी दक्षता को मजबूत बनाने व उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान को लेकर आयोजित एनपीटीईएल परीक्षा में कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं की अच्छी खासी भागीदारी रही. राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज में एनपीटीईएल ई गागी कुमारी ने बताया कि संस्थान के विद्युत अभियांत्रिकी शाखा के 45 छात्रों ने 27 अप्रैल को नेटवर्क एनालिसिस विषय में एनपीटीईएल प्रमाणन परीक्षा में शामिल हुए. जबकि यांत्रिक अभियांत्रिकी शाखा के 36 छात्र 4 मई 2025 को आईसी इंजन विषय की परीक्षा देंगे. संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि एनपीटीईएल नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की एक पहल है. जिसे सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटीएस) द्वारा मिलकर संचालित किया जा रहा है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रमाणन परीक्षा है. जिसका उद्देश्य छात्रों की तकनीकी दक्षता को मजबूत बनाना और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है. प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों को न केवल विषयवस्तु में निपुण बनाते हैं. बल्कि उन्हें कॉर्पोरेट जगत में भी आगे बढ़ने में मदद करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel