– एक पखवारा से जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रही थी परीक्षा – अंतिम दिन छात्र जीएस विषय की परीक्षा में हुए शामिल – 11 की कैसिंल परीक्षा अब 17 मई को दोनों पालियाें में होगी प्रतिनिधि, कटिहार दो मई से संचालित पार्ट थर्ड 2025 की परीक्षा जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गयी. हालांकि 11 मई को कैसिंल परीक्षा 17 मई को होनी है. अत्यधिक गर्मी व खाली पेट परीक्षा देने आयी एक छात्रा केबी झा कॉलेज में संचालित दूसरी पाली में बेहोश हाे गयी. करीब दस मिनट तक फस्टएड के बाद पुन: परीक्षा देने की हालत में आयी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए केबी झा काॅलेज में केन्द्र बनाया गया है. प्रथम पाली में ग्रुप सी व द्वितीय पाली में ग्रुप डी जीएस सामान्य और पर्यावरण अभियान पेपर की परीक्षा हुई. पहली पाली में 902 छात्रा उपस्थित व 14 अनुपस्थित रहीं. दूसरी पाली में 319 में 317 उपस्थित व दो छात्रा अनुपस्थित रहीं. उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में रूम नम्बर तीन में एक छात्रा अचान बेहोश हो गयी. वीक्षकों द्वारा उसे उठाकर प्रथम उपचार दिया गया. तब जाकर पुन: वह परीक्षा देने की हालत में आयी. उन्होंने बताया कि 11 को कैसिंल परीक्षा अब 17 मई को दोनों पालियाें में होगी. पूर्व निर्धारित समय पर परीक्षा ली जायेगी. मालूम हो कि जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों में डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, सीताराम चमरिया कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, बीएड कॉलेज तोहिद नगर बैगना में पिछले दो मई से पार्ट थर्ड की परीक्षा संचालित की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

