कटिहार परिवहन विभाग की ओर से एक अप्रैल से स्कूली बच्चों के लिए ई रिक्शा व ऑटो को प्रतिबंधित कर दिया है. शहर के कई विद्द्यालय जैसे बड़े स्कूलों के साथ कई छोटे स्कूल संचालित है. जिनके पास खुद का बस या अन्य ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में अभिभावक विवश है कि वे प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के सहारे बच्चों को स्कूल भजें. टोटो या ऑटो एक सरल एवं सुगम माध्यम है. समाजसेवी संतोष गुप्ता ने कहा कि जब टोटो या ऑटो पर प्रतिबंध लगाने से पहले वैसे स्कूलों को भी नोटिस निर्गत किया जाये. जिसके पास खुद का ट्रांसपोर्ट नहीं है. सवाल ये भी है कि उसकी जगह बड़े वाहन आने से शहर में जाम की समस्या और विकराल हो जायेगी. डोंन बोसको स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के अभिभावकों में आलोक सिंहा, सुनील मेंगानी, बबन झा, ऋषि काशवाणी, चंचल सुराणा, संजय श्रीवास्तव आदि कई ने अनुरोध किया है कि ये आदेश वापस लिया जाये. वरना अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है