आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से की पंचायत रोजगार सेवक को हटाने की मांग हसनगंज. कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत भवन प्रांगण में शुक्रवार को जाॅब कार्ड नहीं बनाने व जाॅब कार्ड बनाने के लिए पंचायत में शिविर लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नाजिम, पूर्व सरपंच हसन, उपमुखिया गौतम कुमार, बैजनाथ सोनकर, शाहजहां, मोमिना खातुन, अब्दुल जब्बार, सरताज, खुबेब सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रौतारा पंचायत में आवास पल्स का सर्वे चल रहा है. जिसमें जाॅब कार्ड होना अनिवार्य बताया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जाॅब कार्ड बनाने को लेकर पंचायत भवन आते हैं. तो रोजगार सेवक नहीं मिलते हैं. बार-बार जाॅब कार्ड बनाने को लेकर रोजगार सेवक को कहा जाता है. पर उनके द्वारा जाॅब कार्ड नहीं बनाया जाता है. बोलने पर कहते हैं जहां जाना है जाओ पर जाॅब कार्ड नहीं बना के देते हैं. मौके पर पंचायत की मुखिया मरजीया खातुन ने पंचायत रोजगार सेवक की मनमानी के विरुद्ध में जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कही है कि पंचायत में रोजगार सेवक के रूप में सुशांत कुमार कार्यरत हैं, जो कि दबंग किस्म का है. पंचायत में बिना आदेश की योजना खोला जा रहा है. किसी भी योजना का अभिलेख पूर्ण नहीं है. साथ ही पंचायत में उनकी उपस्थिति भी नहीं रहती है. इसकी सूचना प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया है. पर दिये गये आवेदन पर अब तक कोई कारवाई नहीं की गई है. और ना ही सुधार हुआ है. वर्तमान समय में पंचायत में आवास प्लस का सर्वे चल रहा है. जिसमें जॉब कार्ड अनिवार्य बताया गया है. जो कि गरीब परिवार के पास जॉब कार्ड नहीं रहने के कारण उसका आवास प्लस सर्वे नहीं हो पा रहा है. मुखिया ने जिला पदाधिकारी से निवेदन किया है कि रौतारा पंचायत से कोढ़ा प्रखंड कार्यालय की दूरी को देखते हुए पंचायत में शिविर लगाकर जॉब कार्ड बनाने का आदेश दिया जाए ताकि गरीबों परिवार को लाभ मिल सके. साथ ही मनमाना ढंग से कार्य निष्पादन करने वाले पंचायत रोजगार सेवक पर उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. आक्रोशित लोगों ने साफ तौर पर कहा कि रौतारा पंचायत से कोढ़ा प्रखंड कार्यालय की दुरी लगभग 35 किलोमीटर है. अगर किसी तरह प्रखंड मुख्यालय पहुंचते भी हैं, तो वहां कोई सुनवाई नहीं होता है. मौके पर जॉब कार्ड नहीं बनने व पंचायत रोजगार सेवक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने रौतारा पंचायत भवन प्रांगण पहुंचकर रोजगार सेवक के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से रोजगार सेवक को हटाने की मांग करते हुए जॉब कार्ड बनाने के लिए पंचायत में शिविर लगाने का मांग किया है. मामले को लेकर संबंधित रोजगार सेवक सुशांत कुमार ने बताया कि लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. लगातार जाॅब कार्ड बनाया जा रहा है. साथ ही मामले को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि इस तरह का कोई आवेदन मुझे प्राप्त नहीं है. आवेदन मिलता है तो संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है