31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में काम रहा है पैक्स: डॉ प्रेम कुमार

शहर के मनिहारी रोड के सहकार भवन में स्थित जिला केंद्रीय सहकारी अधिकोष का निरीक्षण सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया.

सहकारिता मंत्री ने की कोऑपरेटिव बैंक में खाता खोलने की अपील

कटिहार. शहर के मनिहारी रोड के सहकार भवन में स्थित जिला केंद्रीय सहकारी अधिकोष का निरीक्षण सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. कटिहार भ्रमण के दौरान मंत्री ने सहकार भवन परिसर में पौधरोपण किया एवं पांच हजार मीट्रिक टन क्षमता के छह गोदाम का शिलान्यास किया. मौके पर कोऑपरेटिव बैंक में खाता खोलने के लिए महाअभियान शिविर भी लगाया गया. शिविर में को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी बैंक में मई माह में विशेष बैंकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सहकारी बैंक में खाता खुलवायें एवं केसीसी लोन आदि का लाभ उठाएं. मंत्री ने कहा कि जिले के अन्य पैक्स व व्यापार मंडल जहां आवश्यक भंडारण क्षमता उपलब्ध नहीं है, वहां भंडारण क्षमता के निर्माण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये हैं. सहकारिता मंत्री ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सहकारी समितियों को समृद्ध किया जाना आवश्यक है. इसके कई केंद्रीय एवं राज्य योजना संचालित है, जिसका लाभ सहकारी समितियों को दिया जा रहा है. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान होने की स्थिति में बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अन्तर्गत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है. यह योजना पूरी तरह निःशुल्क है. इसके लिए किसानों को कोई प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वास्तविक उपज में 20 प्रतिशत तक क्षति होने की स्थिति में प्रति हेक्टेयर 7500 की दर से दो हेक्टेयर तक 15 हजार रुपये तथा 20 प्रतिशत से अधिक क्षति होने की स्थिति में प्रति हेक्टेयर 10 हजार की दर से दो हेक्टेयर तक अधिकतम 20 हजार रुपये की सहायता राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में किया जाता है. खरीफ 2024 में जिले के 2694 किसानों के आवेदन का सत्यापन कार्य कराया जा रहा है. सहकारिता मंत्री के आगमन पर बैंक के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण मिश्र ने स्वागत किया. मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन शाहीन कलाम, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, जिला सहकारिता पदाधिकारी बृजेन्द्र कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे. बैंक के घनश्याम सिंह व बिनीद कुमार ने संयुक्त रूप से संचालन किया.

किसानों को मिलेगा सब्जी का उचित मूल्य

जिले के सब्जी उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए जिले के सभी 16 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन किया जा चूका है. किसानों से क्रय किये गये सब्जी के विपणन के लिए संघ के गठन की कार्रवाई की जा रही है. जिसे शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिये गये है. इस योजना का उद्देश्य राज्य में उत्पादित सब्जी का विपणन करके ब्रांड तरकारी के माध्यम से समाज में विश्वास का एक ब्रांड स्थापित करना है. किसानों को खरीदारों के साथ सामूहिक रूप से बातचीत करने के लिए उसे सक्षम बनाने, उनके कौशल विकास तथा उनकी कृषि उपज का बेहतर कीमत सुनिश्चित करने के लिए जिले में तीन किसान उत्पादक संगठन का गठन किया गया है.

149 पैक्स को मिला है कम्प्यूटर

मंत्री ने कहा कि पैक्स के कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं उन्हें बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में परिवर्तित करने के लिए पैक्स कम्प्यूटीकरण योजना के तहत जिले के 149 पैक्सों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया है. ग्रामीण स्तर पर ई-सेवाओं की बेहतर पहुंच के लिए ऐसे पैक्सों में कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना की जा रही है. ऐसे पैक्स 300 से अधिक ई-सेवाएं देकर ग्रामीण स्तर पर लाभ अर्जित कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है. मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना अन्तर्गत जिले के 58 पैक्सों को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कृषि कार्य के लिए अन्य उन्नत उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं. ऐसे पैक्स कृषि बैंक के रूप में कार्य करेंगे. इस कार्य से भी समिति की आय में वृद्धि होगी तथा उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.

पैक्स में उच्च क्षमता भंडार गृह का होगा निर्माण

मंत्री ने पैक्सों को बहुउद्देश्यीय बनाने के लिए पैक्सों में धान अधिप्राप्ति, गेहूं अधिप्राप्ति के साथ-साथ मसूर, चना, सरसों की भी अधिप्राप्ति आरंभ करने की दिशा में सरकार के घोषणा की बात कही है. इसके अतिरिक्त पैक्सों में कॉमन सर्विस सेन्टर, जनऔषधि केन्द्र, पेट्रोल, डीजल आउटलेट की स्थापना कर पैक्सों को एक बहुआयामी स्वरूप देने की बात कही है. आधारभूत संरचना के संदर्भ में मंत्री ने बताया कि पैक्सों व व्यापार मंडल में न केवल 200, 500 व 1000 एमटी क्षमता वाले भंडार गृह का निर्माण किया जा रहा है, बल्कि विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत पैक्सों में पांच हजार व 10 हजार एमटी क्षमता वाले भंडार गृह की निर्माण योजना भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel