बलिया बेलौन गैप डिफेंस स्कूल आजमनगर में नये शैक्षणिक सत्र के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय निदेशक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक औव छात्र उपस्थित रहे. निदेशक जावेद आलम ने कहा कि गैप डिफेंस स्कूल का उद्देश्य सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी शहरों जैसी सुविधाएं और शिक्षा का स्तर मिल सके. विद्यालय की योजना नई शिक्षा नीति के अनुरूप है. जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता, समग्र विकास, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता, नैतिक और सामाजिक मूल्यों, नागरिक चेतना, पर्यावरणीय जागरूकता, डिजिटल साक्षरता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जीवन कौशल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों की शैक्षणिक योजनाओं और लक्ष्यों की जानकारी दी, गणित शिक्षक इंजिनियर शायन ने बताया कि इस वर्ष छात्रों की गणितीय सोच को विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षण अपनाया जायेगा, विज्ञान शिक्षक हसन ने प्रयोगशाला गतिविधियों, हिंदी शिक्षक रमेश पोद्दार ने भाषा कौशल को बढ़ाने, शिक्षकों में सद्दाम, तसव्वुर, अबू सालेह, संजीत, मोहित, साक्षी, श्रेया, सुमैया और पद्मिनी ने भी अपनी योजनाएयें प्रस्तुत की. प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से अपील की कि वे शिक्षा प्रणाली को समझें और उचित शिक्षा व्यवस्था का समर्थन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

