प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के रोशना खेल मैदान में भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह ने शनिवार को एनडीए के भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह के समर्थन में जनसभा किया. कहा कि एनडीए को जीताएं और बिहार में विकास का बाहर लायें. भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने कहा गया कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार का तीव्र गति से विकास हुआ है. विकास के रफ्तार को आगे और बढ़ना है, बिहार के सभी जिला में उद्योग लगाना है. युवाओं को रोजगार मिलेगा, नौकरी मिलेगी. बिहार को देश का नम्बर वन राज्य बनाना है. विधायक प्रत्याशी निशा सिंह ने सभी मतदाताओं से माफी मांगते हुए वोट देने के लिए अपील किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बलिया के राज्य सभा सांसद पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के पुत्र नीरज शेखर सिंह ने भाजपा को मजबूत बनाने के लिए वोट देने की अपील की. गुजरात के पूर्व सांसद विक्रम सिंह शेखावत ने भी संबोधित किया. भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

