– घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के केलाबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर तीन के ढेना गांव में रविवार के अपराह्न करीब तीन बजे मुनेश्वर शर्मा के नवनिर्मित शौचालय के टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरे मजदूर को गंभीर हालत में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही आजमनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. घटना उस समय घटित हुई जब अखिलेश नामक एक मजदूर शौचालय के टंकी का सेंटरिंग खोल रहा था. इस दौरान सेंटरिंग खुलकर नीचे गिर जाने से दम घुट कर 50 वर्षीय अखिलेश पिता डोमन शर्मा, ग्राम ढेना थाना आजमनगर निवासी की मौत हो गयी. दूसरे व्यक्ति लुखरू शर्मा पिता हेमंत शर्मा, केलाबाड़ी, थाना आजमनगर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि शौचालय के टंकी में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत की खबर मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम कराये जाने के लिए सदर हॉस्पिटल कटिहार भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

