कटिहार यज्ञशाला मैदान में चल रहे पांच दिवस गणेश महोत्सव में चौथे दिन शुक्रवार को भी पूरा शहर भगवान गणेश के जयकारे से गूंजता रहा. श्रीश्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित पांच दिवस गणेश महोत्सव में श्रद्धालु भगवान गणेश की आराधना में डूबे हुए हैं. चौथे दिन सुबह वैदिक मंत्र से पूजा अर्चना कर भगवान गजानंद को देसी घी के बने सवामन लड्डू का भोग लगाया गया. जिनके उपरांत प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. संध्या भगवान गणेश की आरती की गयी. जहां श्रद्धालुओं के साथ समिति के सदस्यों ने भी भगवान गजानंद की आरती उतारी. आरती के उपरांत चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में संध्या भजनों की वर्षा हुई. तृप्ति शख्या ने अपने मधुर स्वर से कभी राम बनके कभी श्याम बनके ऐसे भजन की प्रस्तुति की उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. सुरेश दधीचि अपने भजन से पूरा शमा बांध दिये. इसके अलावा मुंबई से पहुंचे भगत म्यूजिकल ग्रुप ने ऐसे रासलीला की झांकियां प्रस्तुत की देखते ही बन रहा था. रामलीला की झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञशाला मैदान में जमे रहे. भगवान शिव का रूप लिए भगवान गजानंद का रूप लिए कलाकार अपनी प्रतिभा को ऐसे दर्शाया की जैसे मानो यह लीला सच्ची घट रही हो. पूरे कार्यक्रम का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार साह, शंभू अग्रवाल, राजेश महासेठ, गोपाल वर्णवाल, मनीष कुमार, दिलीप पूर्वे, श्रवण अग्रवाल, भवेश मंडल, प्रमोद पोदगा आदि अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

