10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी पर जिला पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स की रहेगी तैनाती

रामनवमी पर जिला पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स की रहेगी तैनाती

– शोभायात्रा की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग – जिला पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स रहेंगे तैनात प्रतिनिधि, कटिहार जिले में रामनवमी शांति व सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस अडिग है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर जिले के शाही एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. रामनवमी को लेकर जिले में लगने वाले मेला स्थल, शोभा जुलूस में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. पुलिस कप्तान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी सूरत में लोन ऑर्डर बिगड़ने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शोभा जुलूस रूट चाट के अनुसार ही निकाला जायेगा. शोभा जुलूस में डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. हुड़दंगी एवं अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जुलूस में शामिल रहेंगे जिला पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स रामनवमी के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा भव्य शोभा जुलूस निकाली जाती है. इस शोभा जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रहती है. महिला पुरुष युवा एवं बच्चे भी इस शोभा जुलूस में शामिल होते हैं. इसके साथ ही आकर्षक झांकियां भी शामिल रहती है. रामनवमी में निकलने वाली शोभा जुलूस में पुलिस पदाधिकारी, जिला पुलिस बल के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती रहेगी. एसपी वैभव शर्मा ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिये. वॉच टावर से जुलूस की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग रामनवमी के उपलक्ष्य में शहर के एलडब्लूसी मैदान से निकलने वाले शोभा जुलूस को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वॉच टावर बनाया गया है. इस टावर के माध्यम से जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. ताकि शोभा जुलूस में शामिल अराजक तत्वों पर की पैनी नजर बनी रहे. उक्त वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस हुडदंगियों पर कार्रवाई कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel