बरारी बरारी थाना में जनता दरबार का आयोजन सीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जनता दरबार में छह मामलों की सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि भूमि विवाद के छह मामलों में रौनिया का जागेश्वर रजक व मनोज रजक, कोलगामा का जागेश्वर यादव व उपेन्द्र यादव, बरैटा सेमापुर का शहनवाज अंसारी व सोनू अंसारी वगैरह, मड़पा बलुआ का अजय कुमार व सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी के बीच भूमि विवाद का मामला दोनों पक्षों के कागजात का अवलोकन करते हुए दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि शिशिया के लाल बहादुर साह व रंजीत साह व अमीनाबाद का शिवेंद्र कुमार गुप्ता व मनोज कुमार गुप्ता के बीच भूमि विवाद का मामला लंबित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

