एक शाम शहीदों के नाम में शहीदों को किया गया नमन बारसोई सैनिक कल्याण निदेशालय पटना एवं अनुमंडल प्रशासन बारसोई के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को चैरिटी शो एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन बारसोई नगर पंचायत के रास चौक स्थित पीडब्ल्यूडी मैदान में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद शुभम सिंह की माता मंजू देवी, सैनिक कल्याण निदेशालय के क्षेत्रिय पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, डीएसपी अजय कुमार, अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी विवेक कुमार, नगर पंचायत कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार, सीओ श्याम सुंदर साह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद, जदयू नेता मनोज कुमार साह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काट कर किया. तत्पश्चात शहीद शुभम सिंह की माता को गुलदस्ता एवं शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पटना दूरदर्शन एवं रेडियो स्टेशन के मंझे हुए प्रख्यात कलाकारों द्वारा देश भक्ति एवं पुराने हिंदी फिल्मों के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति कर देश के शहीदों को नमन किया गया. पटना दूरदर्शन के लोकप्रिय एनाउंसर सह हास्य कलाकार ने हंसाते हंसाते दर्शकों को लोट-पोट कर दिया. अन्य कलाकारों द्वारा देशभक्ति की जज्बा पैदा करने वाले देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों जरा आंखों में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी सुन लोगों की आँखें नाम हो गयी. सभी का सर देश के शहीदों के प्रति नतमस्तक हो गया. जिसमें महिला कलाकार तथा मोहम्मद रफी की आवाज में गाने वाले एवं मुकेश की आवाज में गाने वाले ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दुलाल चंद्र साहा इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

