22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 हजार का इनामी कुख्यात फोटो यादव गिरफ्तार

25 हजार का इनामी कुख्यात फोटो यादव गिरफ्तार

25 हजार का इनामी कुख्यात फोटो यादव गिरफ्तार बरारी पुलिस ने उचला चौक के पास किराना दुकान के सामने से किया गिरफ्तार – किराना दुकान के सामने एक युवक को मारी थी गोली – कोढ़ा एसडीपीओ रंजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी – आपराधिक इतिहास वाले आरोपित पर दर्ज हैं कई संगीन मामले प्रतिनिधि, कोढ़ा/बरारी जिले के बरारी थाना पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय व फरार चल रहे 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव, पिता रामदेव यादव, झिकटिया, थाना बरारी निवासी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को एसडीपीओ सदर टू रंजन सिंह ने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. कहा, 09 जनवरी 2025 को संध्या करीब 4:30 बजे बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक स्थित विजय कुमार की किराना दुकान के आगे अभियुक्त फोटो यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धनंजय यादव– काढ़ागोला घाट, थाना बरारी निवासी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी थी. घटना के बाद पीड़ित की पत्नी नविता देवी के आवेदन पर बरारी थाना कांड संख्या-10/2025, दर्ज किया गया. इसमें धारा-109/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस की माने तो अभियुक्त पर पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी कारण उसके ऊपर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था. लगातार फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार कर ली है. आरोपित का रहा है आपराधिक इतिहास बरारी थाना कांड संख्या-10/2004, भादवि. बरारी थाना कांड संख्या-11/2004, भादवि, बरारी थाना कांड संख्या 12/2004, भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, बरारी थाना कांड संख्या 100/2006, भादवि, बरारी थाना कांड संख्या 10/2025, बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/ आर्म्स एक्ट और बरारी थाना कांड संख्या 10/2025, बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट दर्ज है. एसडीपीओ रंजन सिंह ने कहा कि इनामी अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और शांति-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. आगे भी अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel